जयपुर, छह जून बीकानेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने बुधवार देर रात मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
बल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मामला बीकानेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकी बंधली के इलाके का है। वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों को तारबंदी के नजदीक कुछ हलचल दिखाई दी। जैसे ही सीमा प्रहरियों ने ललकारा और गोली चलाई तो वहां मौजूद तस्कर अंधेरे व खराब मौसम का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए।
घटनास्थल की तलाशी में 56 किलो 630 ग्राम (54 पैकेट) मादक पदार्थ बरामद किया गया जो कि प्रथम दृष्टया हेरोईन प्रतीत होता है।
बीएसएफ के अनुसार, यह राजस्थान फ्रंटियर के जिम्मेवारी वाले इलाके में मादक पदार्थो की अब तक की सबसे बड़़ी बरामदगी है।
इस संदर्भ में बल की तरफ से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।
बीकानेर सेक्टर के उपमहानिरीक्षक डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि यह मादक पदार्थ पीवीसी के टुकड़ों में रखा हुआ था।
स. पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)