बरेली, चार अप्रैल उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना इलाके में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत एक करोड़ 10 रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
नशा प्रकोष्ठ की टीम ने सोमवार की आधी रात को दिल्ली निवासी तस्कर सुरेश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद की।
पुलिस नशा प्रकोष्ठ दल के निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि पूछताछ में सुरेश ने कई महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं, जिस पर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि थाना सीबीगंज में स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
टीम ने तस्कर को सीबीगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में तस्कर सुरेश ने बताया कि वह पहले भी कई बार बरेली से स्मैक दिल्ली ले जा चुका है।
अधिकारी ने बताया कि उसने बताया कि वह फरीदपुर तहसील स्थित गांव बेहरा निवासी अरबाज अली से स्मैक खरीदता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)