SKM विधायक संजीत खरेल सिक्किम विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर नामित
Sanjeet Kharel (img: TW)

गंगटोक, 11 जून : सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के दो बार विधायक रहे संजीत खरेल 11वीं सिक्किम विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 47 वर्षीय विधायक को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नामित करने का फैसला सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान सोमवार शाम को लिया गया. राज्य में लगातार दूसरी बार पार्टी की सरकार बनी है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने की.

अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य आज दिन में विधायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

सिक्किम विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को होगा और प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा. तमांग (56) ने सोमवार को लगातार दूसरी बार हिमालयी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हिंसा प्रभावित बलौदाबाजार का किया दौरा

राजधानी गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

उनके साथ ग्यारह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. एसकेएम ने विधानसभा चुनावों में 32 विधानसभा सीट में से 31 सीट हासिल की है. राज्य में लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा के चुनाव कराए गए थे.