Panjab: पंजाब में गायक इस्सापुरिया की हत्या के छह साल बाद एक व्यक्ति गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 15 दिसंबर: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर छह साल पहले हुई मशहूर गायक नवजोत सिंह विर्क की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. इस्सापुरिया के नाम से मशहूर विर्क की मई 2018 में पंजाब के डेरा बस्सी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के उमरपुर गांव निवासी अभिषेक उर्फ ​​रजत राणा (25) के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य आरोपी की पहचान सुल्तानपुर बरवाला के सौरव के रूप में हुई जिसकी मौत कथित तौर पर मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन के कारण पहले ही हो चुकी है. हत्या में इस्तेमाल की गई नौ एमएम की पिस्तौल को हरियाणा की रायपुर रानी पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है. गर्ग ने बताया कि यह मामला मई 2018 का है, जब अभिषेक ने अपने साथी सौरव के साथ मिलकर इस्सापुरिया को उसकी कार छीनने के लिए रोका था.

उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिस पर आरोपी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि गायक का शव उनके परिवार के सदस्यों ने बरवाला रोड पर उनकी कार को देखने के बाद उषा यार्न फैक्टरी के एक खाली प्लॉट से बरामद किया था. अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (जांच) अमनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.

एसआईटी में पुलिस उपाधीक्षक गुरशेर सिंह और एक अन्य पुलिस अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि अभिषेक का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती आदि से संबंधित कम से कम सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)