खेल की खबरें | सिद्धार्थ देसाई के छह विकेट, गुजरात जीत से 67 रन दूर

नागपुर, 18 जनवरी बायें हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई के छह विकेट के चमकदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात की टीम बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन विदर्भ के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गयी।

गुजरात ने पांच विकेट पर 188 रन से खेलना शुरू किया और फिर पूरी टीम पहली पारी में 256 रन पर सिमट गयी। इससे विदर्भ को 182 रन की बढ़त मिली।

आर्या देसाई (88 रन) और भार्गव मेराई (40 रन) ने गुजरात के लिये उपयोगी योगदान दिया जबकि बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे (64 रन देकर पांच विकेट) विदर्भ के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

घरेलू टीम के लिये दूसरी पारी में जितेश शर्मा (69 रन) शीर्ष स्कोरर रहे और उसके लिये अथर्वा तायडे (44 रन), नचिकेत भुते (42 रन) और अक्षय वाडकर (34 रन) ने भी योगदान दिये। लेकिन टीम 65.5 ओवर में 254 रन पर सिमट गयी।

22 साल के सिद्धार्थ गुजरात के लिये स्टार रहे जिन्होंने वाडकर, भुते और संजय रामास्वामी (18 रन) सहित छह विकेट हासिल किये।

गुजरात को इससे जीत के लिये 73 रन का लक्ष्य मिला और उसने प्रियेश पटेल का विकेट गंवाकर स्टंप तक छह रन बना लिये थे। पटेल खाता भी नहीं खोल सके। टीम को जीत के लिये 67 रन चाहिए।

वहीं मोहाली में पंजाब ने गत चैम्पियन मध्य प्रदेश को मुश्किल में डाल दिया है। दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में मध्य प्रदेश का स्कोर छह विकेट पर 150 रन था जबकि पंजाब ने नेहाल वढेरा (214 रन) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 443 रन बनाये थे।

वहीं जम्मू में त्रिपुरा के खिलाफ जम्मू कश्मीर ने अभिनव पुरी (121 रन) के शतक तथा शुभम खजूरिया (53 रन) और विवरांत शर्मा (55 रन) के अर्धशतकों से स्टंप तक तीन विकेट पर 241 रन बनाये।

चंडीगढ़ में रेलवे की टीम विवेक सिंह (108 रन) और उपेंद्र यादव (113 रन) के शतकों से पहली पारी में 386 रन बनाकर आउट हुई।

इसके जवाब में चंडीगढ़ ने मनन वोहरा के नाबाद शतक और कृणाल महाजन के नाबाद शतक से स्टंप तक पहली पारी में 67 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बना लिये। वोहरा 113 रन और महाजन 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)