Firozabad Fire Incident: फिरोजाबाद अग्निकांड में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

जिले के पाढ़म कस्बे में बीती रात आग लगने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में छह महीने की एक बच्ची भी शामिल है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत के साथ ही तीन अन्य लोग झुलस गए.

Fire (Photo Credits: Pixabay)

फिरोजाबाद (उप्र), 30 नवंबर : जिले के पाढ़म कस्बे में बीती रात आग लगने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में छह महीने की एक बच्ची भी शामिल है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत के साथ ही तीन अन्य लोग झुलस गए. उन्होंने बताया कि आग परिवार की आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान में लगी.

जिलाधिकारी रवि रंजन ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान मनोज (36) और उनकी पत्नी नीरज (33), उनके बेटे भरत (15) और हर्षवर्धन (13), मनोज के भाई की पत्नी शिवानी (22) और उनकी छह महीने की बेटी तेजस्वी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार देर रात सभी छह लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग भूतल स्थित उनकी दुकान में एक बैटरी के फटने के बाद लगी और यह दूसरी तथा तीसरी मंजिल तक फैल गई जहां परिवार के लोग रहते थे. यह भी पढ़ें : Firozabad Fire Breaks: फिरोजाबाद में दुकान-मकान में लगी आग, तीन बच्चों समेत छह की मौत

उन्होंने कहा कि दुकान मालिक रमन राजपूत (65) और उनका छोटा बेटा नितिन (25) तथा मनोज की बेटी उन्नति (8) इस घटना में झुलस गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अन्य लोग आग में फंस गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की राहत देने का निर्देश दिया है. ढाई घंटे तक चले बचाव अभियान में आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से 18 दमकल वाहन और 12 थानों के कर्मी शामिल थे.

Share Now

\