Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तेदेपा सांसद की बहन सहित छह लोगों की मौत
(Photo Credits ANI)

अमरावती, 8 मई : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बृहस्पतिवार को सुबह गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले लोगों में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : जीआरएसई ने उथले पानी में इस्तेमाल होने वाला पहला पनडुब्बी रोधी जहाज नौसेना को सौंपा

इस घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. लक्ष्मीनारायण ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हां, मेरी बहन वेदवती (48) उस हेलीकॉप्टर में मौजूद थीं. बहनोई भास्कर बाल-बाल बच गए लेकिन मेरी बहन की मौत हो गई है.’’