देश की खबरें | उप्र के हमीरपुर एवं बिजनौर में सड़क हादसों में बच्ची समेत छह लोगों की मौत

हमीरपुर/बिजनौर (उप्र), 15 मई उत्तर प्रदेश के हमीरपुर एवं बिजनौर जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सोमवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक बच्‍ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि मरने वालों की पहचान सुनील कुमार अहिरवार (25) और विनोद (21) के रूप में की गयी है जिनकी मौत मौके पर ही हो गयी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गम्‍भीर रूप से घायल बच्‍ची शिवपति ने अस्‍पताल ले जाते वक्‍त रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया।

इस बीच प्रदेश के बिजनौर जिले के एक पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात मुरादाबाद-बिजनौर मार्ग पर पैजनिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी, जिससे उस पर सवार पीर उमरी निवासी सलमान (25), फरदीन (23) और आसमीन (21) की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्‍होंने बताया कि मरने वाले सभी युवक एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)