देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 के छह नये मरीजों सामने आए, 124 ठीक हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के छह नये मामले सामने जबकि 124 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, 27 अगस्त नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के छह नये मामले सामने जबकि 124 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 72.27 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में सामने आए 3,784 मामलों में से 2,735 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Punjab: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को दिया सख्त निर्देश, राज्य में 6:30 बजे तक बंद हों शराब की दुकानें.

नगालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यू फोम ने ट्वीट किया, ‘‘ राज्य में 124 कोविड-19 मरीज ठीक हुए हैं जिनमें कोहिमा के 52, मोन के 38 और दिमापुर में 34 मरीज शामिल हैं।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राज्य में 356 नमूनों की जांच की गई जिनमें से छह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इनमें से चार मरीज दीमापुर के और दो तुएनसांग के हैं।’’

यह भी पढ़े | Chennai Airport: साड़ी और शर्ट में छिपाकर पार्सल के जरिए भेज रहे थे 1.36 कोरोड़ रुपये, कस्टम ने किया जब्त.

अधिकारी ने बताया कि छह नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,784 हो गई है जिनमें से 1,031 उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि 2,735 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि नौ लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है एवं नौ मरीजों ने दूसरों राज्यों में पलायन किया है।

गौरतलब है कि मंगलवार तक नगालैंड में लगातार 11 दिनों तक नये मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। हालांकि, बुधवार को ठीक होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया।

नगालैंड में 10 अगस्त को सबसे अधिक 215 कोविड-19 मरीज ठीक हुए थे जबकि 20 अगस्त को 25 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

राज्य में चार अगस्त को सबसे अधिक 276 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। नगालैंड में कोविड-19 का पहला मरीज 25 मई को मिला था।

दीमापुर जिले में सबसे अधिक 1,870 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोहिमा में 1,127, मोन में 273, पेरेन में 268, जुनहेबोतो में 110, तुएनसांग में 54, फेक में 31, वोखा में 23, मोकोकचुंग में 22, लॉन्गलेंग में पांच और किफिरे में एक मामला सामने आया है।

अधिकारी ने बताया कि नगालैंड में सामने आए 3,784 मामलों में से 1,622 संक्रमित सैन्य बलों और अर्धसैनिक बलों के जवान हैं। वहीं 1,222 संक्रमित दूसरे राज्यों से लौटे हैं जबकि 680 लोग संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से महामारी के शिकार हुए। अधिकारी के मुताबिक 260 संक्रमित अग्रिम मोर्चे पर कार्य करने वाले कर्मी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\