पुडुचेरी, 21 अगस्त पुडुचेरी में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 313 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 9,594 हो गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में छह और लोगों की मौत कोविड-19 से हो गई।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में से अधिकतर लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी और अधिकतर की उम्र 48 से 88 वर्ष के बीच थी।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh Bypolls 2020: अमर सिंह के निधन के बाद खाली राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा उपचुनाव.
कुमार ने बताया कि 1,229 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अभी 3,517 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 5,934 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 300 लोग पिछले 24 घंटे में ही ठीक हुए हैं।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 61.85 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)