देश की खबरें | महाराष्ट्र के सांगली जिले में कार नहर में गिरने से एक परिवार के छह सदस्यों की मौत

मुंबई, 29 मई महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार को एक कार के सूखी नहर में गिर जाने से तीन बच्चों समेत परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना तड़के चिंचानी इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि वे लोग कवठे-महांकाल इलाके में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर ऑल्टो कार से तासगांव लौट रहे थे, तभी उनका वाहन पलटकर सूखी नहर में गिर गया।

मृतकों की पहचान राजेंद्र जगन्नाथ पाटिल (60), सुजाता पाटिल (55), प्रियंका खरदे (30), ध्रुव (3), राजीवी (2) और एक वर्षीय कार्तिकी के रूप में हुई है।

घायल हुई स्वपनली भोसले (30) को अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि तासगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)