बीजापुर, नौ नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीजापुर जिल के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में तीन नक्सलियों को तथा बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े | वीवीएस लक्ष्मण के कोच अशोक सिंह का 64 साल की उम्र में निधन: 9 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत पामेड़ और बासागुड़ा थाना क्षेत्र से रविवार को सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। दल जब पामेड़ क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ से वापस आ रहा था तब दामावरम गांव के करीब सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को पकड़ लिया। नक्सली पुलिस दल को क्षति पहुँचाने के लिए बारूदी सुरंग लगा रहे थे।
सुरक्षा बलों ने रविवार को पामेड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों से पाइप बम, वायर, बैटरी और, स्वीच बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहीं एक अन्य घटना में बासागुड़ा थाना से निकले पुलिस दल ने छुटवाई गांव से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग लगाने समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)