Uttarakhand: उत्तराखंड में निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में नगर निकाय चुनाव लड़ रहे छह नेता भाजपा से निष्कासित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के विरुद्ध निर्दलीय के तौर पर नगर निकाय चुनाव लड़ रहे छह बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है.
देहरादून, 11 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के विरुद्ध निर्दलीय के तौर पर नगर निकाय चुनाव लड़ रहे छह बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार को इन बागी नेताओं के विरुद्ध निष्कासन आदेश जारी किये गये.
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सिफारिश पर उत्तरकाशी में चार और रुद्रपयाग में दो बागी नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है. यह भी पढ़ें : UP: CM योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
चौहान ने बताया कि उत्तरकाशी में निष्कासित किए गए नेता बाड़ाहाट में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, पुरोला में पूर्व जिला अध्यक्ष उम्मीदचंद शाह, नौगांव में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष यशवंत कुमार और बड़कोट में शक्ति केंद्र संयोजक अजय सिंह रावत हैं, क्योंकि इन सभी ने उत्तरकाशी जिले में इन स्थानों पर भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.