देश की खबरें | शिमला में दुकान से सोने की अंगूठिंयां चोरी करने के आरोप में छह गिरफ्तार

शिमला, 13 जून हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आभूषण की एक दुकान से सोने की अंगूठियां चोरी करने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को चार महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि दो आरोपी राजस्थान के और बाकी हरियाणा के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर निवासी 47 वर्षीय राजेंद्र कुमार और गंगानगर जिले की 52 वर्षीय किरण के रूप में की गई।

उसने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया निवासी 70 वर्षीय बतेरी और सोनी, 38 वर्षीय राजबाई और 50 वर्षीय लखमी चंद के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार नारकंडा निवासी पारस राम शाह ने कुमारसैन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 12 जून को कुछ लोगों ने उसकी दुकान से गहने चोरी करने की कोशिश की।

शिकायतकर्ता के मुताबिक चार महिलाएं दुकान पर आईं और गहने देखने के दौरान नौ सोने की अंगूठियों को पीतल की अंगूठियों से बदल दी और बहाना बनाकर बिना कोई खरीदारी किए दुकान से चली गईं।

शिमला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसी समूह ने बिहार के दरभंगा जिले में एक आभूषण की दुकान से सोने के 10 ‘टॉप्स’ की चोरी की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)