Assam Flood: असम में बाढ़ से हालात बिगड़े, अब तक 7 लोगों की मौत, एक लाख से अधिक प्रभावित

असम में बाढ़ की स्थिति शनिवार को और खराब हो गई और प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई,

(Photo Credits ANI)

गुवाहाटी, 15 जून: असम में बाढ़ की स्थिति शनिवार को और खराब हो गई और प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में ब्रह्मपुत्र समेत प्रमुख नदियां उफान पर हैं और राज्य के 17 जिले प्रभावित हैं. हालांकि, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन के अनुसार बाढ़ में मरने वालों की संख्या सात पर अपरिवर्तित रही क्योंकि कोई ताजा मौत की सूचना नहीं मिली है.

एएसडीएमए के बुलेटिन के मुताबिक बक्सा, बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, शिवसागर, सोनितपुर, तामुलपुर और तिनसुकिया जिलों में कुल 1,07,829 लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं. राज्य के इन्हीं जिलों में शुक्रवार को प्रभावित लोगों की संख्या 67,689 थी. ब्रह्मपुत्र धुबरी, तेजपुर और नेमाटीघाट में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है, जबकि गोलकगंज में बुरीदिहिंग और संकोश नदी उफान पर थीं. शुक्रवार सुबह से हिमालयी राज्य से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण भूटान की सीमा से लगे पश्चिमी जिलों में अलर्ट जारी किया गया था. यह भी पढ़े: Assam Flood: असम में बाढ़ के चलते हालत अब भी गंभीर, 19 जिले प्रभावित

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार रात नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बाढ़ की स्थिति के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा उठाए गए राहत और पुनर्वास उपायों से अवगत कराया. उन्होंने स्थिति के लिए राज्य को 340 करोड़ रुपये जारी करने के लिए भी शाह को धन्यवाद दिया. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ब्रह्मपुत्र से अतिरिक्त पानी को आर्द्रभूमि तक पहुंचाने और बाढ़ से निपटने के लिए सड़क-सह-तटबंध बनाने के प्रयास कर रही है.

जिला प्राधिकारियों ने 93 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें 4,275 लोगों ने शरण ली है. राज्य में 4168.40 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है जबकि 72,315 जानवर भी प्रभावित हुए हैं. गोलाघाट और माजुली में तीन तटबंध प्रभावित हुए जबकि चिरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कोकराझार, लखीमपुर, मोरीगांव और शिवसागर जिलों में 42 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं.

बोंगाईगांव, चराइदेव, धुबरी, डिब्रूगढ़, लखीमपुर, नलबाड़ी शिवसागर और दक्षिण सलमारा जिलों में भी बड़े पैमाने पर कटाव की सूचना मिली है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\