जरुरी जानकारी | सीतारमण 15 सितंबर को एफएसडीसी की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगी

नयी दिल्ली, 31 अगस्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के बीच अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगी। वित्त मंत्री यह समीक्षा वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक में 15 सितंबर को करेंगी।

सूत्रों ने बताया कि मुंबई में आयोजित होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास समेत सभी वित्तीय क्षेत्र के नियामक शामिल होंगे। यह एफएसडीसी की 26वीं बैठक है।

एफएसडीसी केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में क्षेत्रीय नियामकों का शीर्ष निकाय है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में मौजूदा वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति और वित्तीय स्थिरता के मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। इसमें बैंकिंग और एनबीएफसी से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि परिषद वित्तीय क्षेत्र के विकास और व्यापक आर्थिक स्थिरता के साथ समावेशी आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिए जरूरी उपायों पर भी चर्चा करेगी।

आरबीआई के अनुमान के मुताबिक, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, जबकि खुदरा महंगाई दर 6.7 प्रतिशत पर रह सकती है।

सरकार और केंद्रीय बैंक दोनों का मुख्य ध्यान महंगाई को काबू करने पर है। रुपया इस समय डॉलर के मुकाबले 80 के स्तर के आसपास है, जिससे मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ रहा है।

बैठक में एफएसडीसी के पिछले निर्णयों पर सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की जाएगी।

एफएसडीसी की आखिरी बैठक आम बजट 2022-23 को पेश किए जाने के बाद फरवरी में हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)