देश की खबरें | टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया में मौजूद सिराज के पिता का निधन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 नवंबर चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन हो गया।

गौस 53 बरस के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।

यह भी पढ़े | Tina Dabi, Athar Khan File Divorce: IAS कपल टीना डाबी और अतहर खान ने फैमिली कोर्ट में दी तलाक की अर्जी, 2018 में हुई थी शादी.

एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया।

सिराज की इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया। पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है। मियां, मजबूत बने रहिए।’’

यह भी पढ़े | Maharashtra: टेक्सटाइल मंत्री असलम शेख ने कहा- बीजेपी शासन में CBI बन गई ‘पान की दुकान.

पता चला है कि पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौटेंगे।

भारतीय टीम 13 नवंबर को आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अभी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)