देश की खबरें | पंजाब के गायक, अभिनेता किसानों के समर्थन में उतरे, कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 25 सितंबर हाल ही में संसद में पारित कृषि संबंधी विधेयकों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में शुक्रवार को हरभजन मान, सिद्धू मूसेवाला और रंजीत बावा सहित कई पंजाबी गायक और अभिनेता सामने आए।

मूसेवाला ने मनसा में विरोध प्रदर्शन किया, जबकि हरभजन मान और रंजीत बावा नाभा में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के लिए 1.06 लाख केंद्रों पर 7.29 करोड़ लोग डालेंगे वोट.

पंजाब के किसान शुक्रवार को विवादास्पद कृषि विधेयक के विरोध में कई संगठनों द्वारा किए गए "बंद" के आह्वान पर सड़कों पर उतर आए।

हरभजन मान ने कहा कि वे कृषि को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

यह भी पढ़े | Jindal Global Law School: जेजीएलएस भारत में बनी सबसे बड़ी लॉ फैकल्टी, 103 नए संकाय सदस्यों की हुई नियुक्ति.

उनके साथ गायक और कलाकार रंजीत बावा, तारसेम जस्सर और कुलविंदर बिल्ला थे।

सभा को संबोधित करते हुए बावा ने किसानों को कृषि विधेयक के खिलाफ अपना विरोध तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे भी इन विधेयकों को लेकर किसानों के जितना ही परेशान हैं।

बावा ने कहा कि सरकार को विधेयकों का मसौदा तैयार करने से पहले किसानों की मंजूरी लेनी चाहिए थी।

सिद्धू मूसेवाला ने अन्य कलाकारों के साथ मनसा जिले में विरोध प्रदर्शन किया और युवाओं से विधेयकों का विरोध करने की अपील की।

मूसेवाला ने कहा कि पूरे देश में केवल छह प्रतिशत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि "किसान विरोधी" विधेयकों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में किसान के साथ कोई भी "अन्याय" नहीं होने देंगे।

कुछ कलाकारों ने सोशल मीडिया पर भी किसानों का समर्थन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)