सिंगापुर, 20 दिसंबर पिछले कुछ सप्ताह में सिंगापुर में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने तथा एहतियात के तौर पर भीड-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) के मुताबिक पिछले सप्ताह यहां 32,035 मामले दर्ज किए गए । इससे पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 56,043 था।
समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमण का सात दिनों का औसत 12 दिसंबर को 7,870 था जो 17 दिसंबर को थोड़ा कम होकर 7,730 हो गया।
विशेषज्ञों ने लोगों से सामाजिक रूप से जिम्मेदार होने और भीड़-भाड़ वाली बंद जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है।
‘नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ (एनयूएच) के वरिष्ठ संक्रामक रोग सलाहकार प्रोफेसर डेल फिशर ने कहा, ‘‘क्रिसमस पार्टियों के कारण स्थिति खराब होगी।’’
अखबार ने मंगलवार को उनके हवाले से कहा, ‘‘जब तक यह चरम पर नहीं पहुंच जाता तब तक आपको पता नहीं चलता कि यह चरम पर है या नहीं।’’
स्वास्थ्य मंत्रालय मामलों में वृद्धि की इस अवधि के दौरान स्थिति पर नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए 19 दिसंबर से कोविड -19 संक्रमण के आंकड़ों का दैनिक अपडेट प्रदान कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)