खेल की खबरें | सिंधू, श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

कुआलालंपुर, 24 मई दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को एक कड़े मुकाबले में हराकर बुधवार को मलेशिया मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 17, 17 . 21, 21 . 18 से जीत दर्ज की । इससे पहले भी वह डेनमार्क की इस खिलाड़ी को चार बार हरा चुकी है ।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू का सामना अब जापान की अया ओहोरी से होगा ।

क्वालीफायर अष्मिता चालिहा और आकर्षि कश्यप महिला एकल वर्ग में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई ।

अष्मिता को चीन की चौथी वरीयता प्राप्त युए हान ने 21 . 17, 21 . 7 से हराया । वहीं आकर्षि को जापान की अकाने यामागुची ने 21 . 17, 21 . 12 से मात दी ।

भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने टोमा जूनियर पोपोव को 21 . 12, 21 . 16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई । अब उनका सामना थाईलैंडके कुंलावुत विदितसर्न से होगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)