जकार्ता, पांच जून भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू बुधवार इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में चीनी ताइपे की सू वेन-ची से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हालांकि कनाडा की जैकी डेंट और क्रिस्टल लेइ को 21 . 15, 21 . 15 से हराकर महिला युगल के अगले दौर में पहुंच गई ।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू को बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट की महिला एकल स्पर्धा में 15-21, 21-15, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह वेन-ची के खिलाफ उनकी पहली हार है।
ताइवान की खिलाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता को हराने में एक घंटे 10 मिनट का समय लगा।
महिला युगल के अंतिम 32 दौर में रुतपर्णा पांडा और स्वेतपर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी कोरिया की छठी वरीयता प्राप्त किम सो येओंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 12-21, 9-21 से हार गई।
आकर्षि कश्यप महिला एकल के पहले दौर में थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन से 18 . 21, 6 . 21 से हार गई ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)