देश की खबरें | सिक्किम : भूस्खलन से एनएचपीसी के बांध को भारी क्षति, रास्ते भी बाधित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पिछले एक सप्ताह से जारी भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण गंगटोक और चीन की सीमा से सटे उत्तरी सिक्किम के कई इलाकों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है।

गंगटोक, 27 जून पिछले एक सप्ताह से जारी भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण गंगटोक और चीन की सीमा से सटे उत्तरी सिक्किम के कई इलाकों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि भूस्खलन के कारण पूर्वी जिले में स्थित एनएचपीसी के एक बांध को भी भारी क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़े | बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर सोनिया गांधी से पूछे 10 सवाल, कहा- मेहुल चोकसी ने क्यों लगाया पैसा?.

भूस्खलन के कारण राजधानी गंगटोक और उत्तर सिक्किम जिले के मुख्यालय मंगन को जाने वाली दो मुख्य सड़कें कई जगह बाधित हो गईं, जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि नामोक खोला में सड़क बाधित होने के चलते गंगटोक से मंगन को जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा है। साथ ही कहा कि सड़क का मरम्मत कार्य जारी था।

यह भी पढ़े | MSME Day 2020 With BadaBusiness: MSME बिजनेस पर दुनिया का सबसे बड़ा सत्र Dr. Vivek Bindra के साथ शाम 7:30 बजे YouTube पर देखें लाइव.

उन्होंने बताया कि पूर्वी सिक्किम के अपदारा में एनएचपीसी की तीस्ता चरण-5 परियोजना स्थल के एक बांध को भी भारी क्षति पहुंची है।

इसके अलावा, उत्तर सिक्किम राजमार्ग के कई रास्ते भी लगातार भारी बारिश के कारण बाधित हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण मंगन-गंगटोक, दिक्छु-गंगटोक और दिक्छु-सिंगतम के कई रूट पर सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\