गंगटोक, 27 जून सिक्किम में रविवार को कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,111 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से 65 पूर्वी सिक्किम में सामने आए, इसके बाद पश्चिम सिक्किम में 55 और दक्षिण सिक्किम में 50 मामले आए।
बुलेटिन में कहा गया है कि हिमालयी राज्य में अब 2,137 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 252 लोग दूसरे राज्यों में चले गए हैं और 17,421 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोई भी मौत नहीं हुई। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 301 है।
राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,61,755 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुई 817 नमूनों की जांच शामिल हैं।
राज्य में संक्रमण दर 20.8 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर बढ़कर 86.6 प्रतिशत हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)