Karnataka By-polls: सोनिया गांधी से मिले कांग्रेस नेता सिद्धरमैया, उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और राज्य में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव तथा पार्टी से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
Karnataka By-polls: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की और राज्य में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव तथा पार्टी से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात के बाद सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मुलाकात के लिए बुलाया गया था.मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की। उप चुनाव और कांग्रेस पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
कर्नाटक में सिंदगी और हंगल विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान होना है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उनके लिए राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका पर विचार कर रही है तो सिद्धरमैया ने कहा कि यह गलत है क्योंकि कर्नाटक की राजनीति के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई. यह भी पढ़े: By-Polls in Karnataka: कर्नाटक में बेहद अहम है ये उप-चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस के बीच हुआ था संघर्ष
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी दिलचस्पी राज्य की राजनीति में है. सिद्धरमैया ने इससे इनकार किया कि राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस महासचिव बनाने की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया था और इस पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)