Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन क्षेत्र में जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और उसकी बहन की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
बांदा (उप्र), 14 नवंबर : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन क्षेत्र में जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और उसकी बहन की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. कमासिन थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एन.के. नागर ने बताया कि शनिवार देर शाम सांडी गांव के तिराहे के पास एक जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार सोनू वर्मा (22) और उसकी बहन निराशा (30) गंभीर रूप से घायल हो गए.
नागर ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि खटान गांव का रहने वाला सोनू मोटरसाइकिल से अपनी बड़ी बहन निराशा को उसकी ससुराल बीरा गांव छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी को राज्य में हिंसा की संस्कृति नहीं लानी चाहिए: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत
एसएचओ ने बताया कि जीप को कब्जे में लेकर उसके चालक की तलाश की जा रही है और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.