कोलकाता, 14 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य में चुनाव बाद हुई कथित झड़पों के खिलाफ रविवार को यहां राजभवन के बाहर धरना दिया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी, भाजपा नेता तपस रॉय, रुद्रनील घोष और पार्टी के अन्य नेता 300 कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भाजपा को 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से चार घंटे के लिए राजभवन के बाहर धरना देने की अनुमति दी थी. यह भी पढ़ें : Deputy Leader of Congress in Lok Sabha: गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता, कोडिकुन्निल मुख्य सचेतक
अधिकारी ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति लेने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया था. इसके लिए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी का उदाहरण दिया था, जिन्होंने पिछले साल पांच अक्टूबर को इसी स्थान पर प्रदर्शन किया था.