
कोलकाता, 19 फरवरी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी की उस टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नीत सरकार को “आतंकवादी सरकार” बताया था।
घोष ने शुभेंदु को चुनौती दी कि वह अगले 24 घंटे में अपने आरोपों को साबित करें या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा और तृणमूल के बीच जुबानी जंग उस समय और बढ़ गई, जब सदन में अध्यक्ष पर कागज फेंकने के कारण निलंबित किए गए विपक्ष के नेता शुभेंदु ने राज्य सरकार पर आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया।
शुभेंदु ने विशेष रूप से आतंकवादी समूह अंसारुल बांग्ला और कश्मीरी आतंकवादी जावेद मुन्सी के साथ ममता सरकार के संबंधों का जिक्र किया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेंदु के आरोपों की निंदा करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया था।
घोष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में शुभेंदु के आरोपों की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें अपमानजनक करार दिया।
उन्होंने कहा, “शुभेंदु बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ममता बनर्जी ने उन्हें क्या नहीं दिया? ममता के नेतृत्व में ही शुभेंदु के राजनीतिक करियर को मजबूती मिली, लेकिन वह भाजपा में शामिल हो गए और अब उन पर हमला कर रहे हैं। क्या उनकी अंतरात्मा उनसे सवाल नहीं करती?”
भाजपा नेता को चुनौती देते हुए घोष ने कहा, “मैं आपको अपने आरोपों को साबित करने के लिए 24 घंटे का समय देता हूं। अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो घुटने टेकें और माफी मांगें, या स्वीकार करें कि आपने गुस्से में यह बात कही थी।”
मंगलवार को ममता ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि “अगर कोई भी ऐसे दावों को साबित कर दे, तो मैं तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी।”
घोष ने कहा, “अगर शुभेंदु (2026 में) भवानीपुर से चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। वह नंदीग्राम में भी हार जाएंगे।”
उन्होंने दृढ़ विश्वास जताया कि ममता 2026 में भवानीपुर सीट जीतेंगी और चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी।
घोष ने दावा किया, “अगले चुनाव में भाजपा को विपक्ष के नेता के पद के लिए आवश्यक सीटें भी नहीं हासिल होंगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)