IND vs SA 2nd Test Day 4: दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. मैन ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाने के साथ चार अहम साझेदारी कर भारत को सफलता से दूर कर दिया.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/BCCI)

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार को यहां सात विकेट से गंवाने के बाद भारत के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने कहा कि टॉस जीतने के बाद उनकी टीम को पहली पारी में 60-70 रन और बनाने चाहिए थे. दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत (India) के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. IND vs SA 2nd Test Day 4: डीन एल्गर ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. मैन ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाने के साथ चार अहम साझेदारी कर भारत को सफलता से दूर कर दिया.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि उन्हें इस मैच से सकारात्मक नतीजे की उम्मीद थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया.

राहुल ने कहा, ‘‘टॉस जीतने के बाद हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे, हमें 60-70 रन और बनाने चाहिए थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को लगा था कि 122 रन (चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए जरूरी रन) बनाना आसान नहीं होगा और हम यहां कुछ खास कर सकते हैं. पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अपने काम को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे.’’

भारतीय कप्तान ने पहली पारी में सात विकेट लेने वाले शारदुल ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ शारदुल के लिए यह शानदार टेस्ट मैच रहा. उसने हमारे लिए जो कुछ टेस्ट मैच खेले हैं उसमें काफी प्रभावित किया है. उसने बल्ले से भी अहम योगदान दिया.’’

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 20 विकेट चटकाने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी और गेंदबाजी की मूल चीज नहीं बदलती है. पहले टेस्ट मैच में हम लय हासिल नहीं कर सके थे. वहां एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय गेंदबाज अपने शीर्ष पर थे लेकिन अपनी टीम के गेंदबाजों के लिए मेरा सम्मान काफी बढ़ गया है. उन्होंने काफी जज्बा दिखाया.’’

अपनी पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा सौभाग्य की बात होती है. मुझे लगता है कि मैंने जो पारी खेली है वह मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और अधिक प्रेरित करेगी. बड़ी बात यह है इस पारी ने जीत में योगदान दिया.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\