झारखंड में केन्द्र की छूट के अनुसार दूकानें नहीं खोली जायेंगी-मुख्यमंत्री
जमात

रांची, 27 अप्रैल झारखंड सरकार ने केन्द्र सरकार की गैर आवश्यक वस्तुओं की दूकानें खोलने से संबन्धित छूट को फिलहाल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में लागू न करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद शाम को पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की गयी है जिसे देखते हुए फिलहाल यहां बंद में और छूट नहीं दी जायेगी।

केन्द्र सरकार ने गृह मंत्रालय के एक दिशानिर्देश के तहत 24 अप्रैल की रात्रि में कहा था कि गैर आवश्यक वस्तुओं की दूकानें सामाजिक दूरी के नियमों का ख्याल रखते हुए खोली जा सकती हैं लेकिन उनमें फिलहाल पहले से सिर्फ आधे कर्मचारी ही रखे जा सकेंगे।

बाद में स्पष्टीकरण भी दिया गया था कि ऐसी दूकानें जिनमें चाय, नाश्ता आदि की दूकानें भी शामिल होंगी और जिसे एक या दो व्यक्ति ही मिलकर चला रहे होंगे सिर्फ उन्हें ही इस छूट का लाभ होगा।

राज्य सरकार ने लेकिन आज फैसला किया कि फिलहाल केन्द्र सरकार की इस छूट को राज्य में तीन मई तक लागू नहीं किया जायेगा। तीन मई के बाद बंद के बारे में केन्द्र सरकार की नयी रणनीति को देखते हुए इस बारे राज्य सरकार कोई अंतिम फैसला लेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)