अगरतला, 13 जुलाई : त्रिपुरा के धलाई जिले में दो समूह के बीच हुई झड़प में एक आदिवासी युवक की मौत के बाद कई दुकानों में आग लगा दी गई और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी. धलाई जिले के गंडतविसा में सात जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प में 19 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि आदिवासी युवक की मौत के बाद शुक्रवार को आगजनी की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. पुलिस ने बताया कि छात्र की मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : आजादी की लड़ाई पर कॉपीराइट का दावा करने वाले आपातकाल को याद करने पर सवाल उठा रहे हैं : सुधांशु त्रिवेदी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परमेश्वर रियांग अपने दोस्तों के साथ रथ यात्रा के अवसर पर आयोजित मेले में शामिल होने के लिए गंडतविसा बाजार गया था.
धलाई के पुलिस निरीक्षक अविनाश राय ने 'पीटीआई-' को बताया, '' गंडतविसा बाजार में अचानक दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें रियांग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले गंडतविसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर जीबीपी अस्पताल से जाया गया, जहां शुक्रवार उसकी मौत हो गई. ''