डिंडीगुल (तमिलनाडु), 17 नवंबर. तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के पलानी कस्बे में जमीन के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक सिनेमाघर के 70 वर्षीय मालिक ने दिन-दहाड़े कथित रूप से गोली मार कर दो लोगों को घायल कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क पर हुई इस घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपराध के लिए देशी कट्टा का इस्तेमाल किया था.
अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्ति किसी और के मालिकाना हक वाली जमीन पर बाड़ लगाने आए और दावा करने लगे की जमीन उनकी है. इसे लेकर उनकी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच बुजुर्ग ने अचानक पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। घटना में दोनों लोग घायल हो गए. यह भी पढ़ें-Munger Firing: शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंगेर की घटना को बताया हिंदुत्व पर हमला, बिहार के राज्यपाल के साथ ही बीजेपी पर साधा निशाना
ANI का वीडियो-
#WATCH Tamil Nadu: Two men were injured after being shot by a person over a land dispute in Palani area of Dindigul district on Sunday.
"The accused has been arrested," said Dindigul SP Ravali Priya. pic.twitter.com/NB54HpZpSG
— ANI (@ANI) November 16, 2020
घायलों में से एक को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर किया गया है जबकि दूसरे का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.