देश की खबरें | थानाधिकारी और कनिष्ठ लिपिक रिश्वत मामले में गिरफ्तार

जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को दो अलग अलग कार्यवाही कर बगरू थाने के थानाधिकारी और राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एक दल ने जयपुर के राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक को परिवादी से 10 हजार रूपये की कथित रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी कनिष्ठ लिपिक विष्णुदत्त शर्मा परिवादी को उसके बी फार्मा का रजिस्ट्रेशन करने की एवज में 40 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी को बृहस्पतिवार को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य दल ने बगरू थानाधिकारी रतनलाल को परिवादी से उसके विरूद्ध दर्ज शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने एवं मामले को रफा दफा करने की एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी थानाधिकारी द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि के रूप में 15 हजार रूपये पहले ही वसूल कर लिये थे।

कुंज बिहारी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)