BMC Elections: बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार का दावा, उद्धव गुट आगामी बीएमसी चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने रविवार को दावा दिया कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में 50 से अधिक सीट नहीं जीत पाएगी.
BMC Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने रविवार को दावा दिया कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में 50 से अधिक सीट नहीं जीत पाएगी. उल्लेखनीय है कि अविभाजित शिवसेना 30 से अधिक वर्षों से 227 सदस्यीय बीएमसी में सत्ता में है. भाजपा की मुंबई इकाई के शीर्ष नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए शेलार ने कहा कि लोगों ने ठाकरे खेमा (शिवसेना-यूबीटी) को खारिज कर दिया है. यह भी पढ़े: BMC Election: चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ बीएमसी का बड़ा एक्शन, 55 कर्मचारी बर्खास्त, 134 निलंबित
शेलार ने कहा, ‘‘शिवसेना, (बीएमसी में) भाजपा के समर्थन से लंबे समय सत्ता में रही है. बीएमसी के अगले चुनावों में ठाकरे खेमा (227 सीट में) 50 से अधिक सीट नहीं जीत सकेगा. उल्लेखनीय है कि 2017 के बीएमसी चुनावों में (अविभाजित) शिवसेना ने 84 सीट पर, जबकि भाजपा ने 82 सीट पर जीत हासिल की थी. बीएमसी सहित महाराष्ट्र में नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की जानी अभी बाकी है.
अविभाजित शिवसेना विधायकों और सांसदों के एक बड़े हिस्से ने जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी और एकनाथ शिंदे नीत खेमे में शामिल हो गये थे, जिसे बाद में निर्वाचन आयोग ने वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता दी. हालांकि, माना जा रहा है कि शिवसेना के मुंबई शहर के कार्यकर्ता और पार्टी की व्यापक शाखा अब भी अक्षुण्ण है और ठाकरे के प्रति निष्ठा रखती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)