शिवसेना के मिलिंद नार्वेकर ने भी फडणवीस से मुलाकात की थी: पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे
Dhananjay Munde (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 4 जुलाई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने रविवार को राज्य विधानसभा में कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे मुलाकात की थी. मुंडे ने बृहस्पतिवार को फडणवीस से मुलाकात की थी. सदन में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को बधाई देते हुए मुंडे ने गलती से उन्हें मिलिंद नार्वेकर कह दिया.

मिलिंद शिवसेना के सचिव हैं. ध्यान दिलाए जाने पर मुंडे ने अपनी गलती को सदन की कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया. अपनी गलती की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस के साथ मेरी हालिया बैठक की मीडिया में काफी चर्चा हुई. यह भी पढ़ें : आगरा में एक घर में बुजुर्ग पति-पत्नी के शव मिले, लाखों के कीमती सामान गायब

हालांकि, मुझे (शिवसेना नेता) आदित्य ठाकरे से पता चला कि मिलिंद नार्वेकर ने भी उपमुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से मैंने गलती से नये अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मिलिंद कह दिया.’’