देश की खबरें | शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने मराठा आरक्षण के संबंध में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

छत्रपति संभाजीनगर, 30 अक्टूबर महाराष्ट्र के धाराशिव से लोकसभा सदस्य ओमप्रकाश राजेनिंबालकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मराठा और धनगर समुदायों द्वारा मांगे जा रहे आरक्षण पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण धरने आयोजित किए जा रहे हैं।

राजेनिंबालकर द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया, ‘‘हमने कई बार सदन में मराठा और धनगर समुदाय को आरक्षण देने की मांग की है। महाराष्ट्र के हर गांव में मराठा समुदाय के लोग मनोज जरांगे के साथ भूख हड़ताल पर हैं। वहीं, धनगर समुदाय आरक्षण के लिए महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहा है, जिन्हें देश के अन्य हिस्सों में आरक्षण का लाभ मिला है।’’

सांसद ने कहा कि सरकार अब तक इसका सही समाधान नहीं ढूंढ पायी है।

उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।

मराठा समुदाय के सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)