देश की खबरें | शिवसेना(यूबीटी) विकास विरोधी नहीं, मोदी को गुजरात में जब्त ड्रग्स के बारे में भी बोलना चाहिए: राउत

मुंबई, छह अक्टूबर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आरोप को लेकर उन पर पलटवार किया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ने मुंबई मेट्रो 3 लाइन का काम रोक दिया था।

राउत ने कहा कि उनकी पार्टी विकास के खिलाफ नहीं है बल्कि आरे वन को बचाना चाहती थी।

राउत ने प्रधानमंत्री पर यह दावा करने के लिए भी पलटवार किया कि एमवीए में शामिल कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ जब्त होने के बारे में भी बोलना चाहिए।

शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर गए मोदी ने कहा था कि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली एमवीए सरकार काम को केवल रोकना जानती है।

प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘मुंबई मेट्रो 3 लाइन का काम अहंकार के कारण रोक दिया गया और करदाताओं का पैसा बर्बाद किया गया क्योंकि परियोजना की लागत 14,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।’’

मोदी ने कहा था कि एमवीए ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और अटल सेतु परियोजनाओं में भी बाधाएं डालीं और राज्य में जलापूर्ति और सिंचाई योजनाएं रोक दी।

एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राउत ने कहा, ‘‘शिवसेना (यूबीटी) मुंबई के आरे इलाके में वन क्षेत्र को बचाना चाहती थी। हमने कभी किसी विकास कार्य का विरोध नहीं किया।’’

एमवीए सरकार ने आरे में मेट्रो-3 कार शेड पर इस आधार पर आपत्ति जताई थी कि इससे वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचेगा।

कांग्रेस पर मादक पदार्थ को लेकर लगे आरोपों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ‘‘मोदी 10 साल से (केंद्र की) सत्ता में हैं। वह कांग्रेस पर ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं? क्या वह 10 साल तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे थे (और कोई कार्रवाई नहीं की)?’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि मोदी महाराष्ट्र में जितना अधिक चुनाव प्रचार करेंगे आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा उतनी ही अधिक सीटें हारेगी। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर में होने की संभावना है।

भाजपा और उसके सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना तथा अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में साझेदार हैं।

राउत ने सवाल किया, ‘‘गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 3.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किये गए। मोदी, अदाणी द्वारा संचालित बंदरगाह से बरामद हुए मादक पदार्थ के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं।’’

शिवसेना (यूबीटी) ने आरोप लगाया कि मादक पदार्थ गिरोह का ललित पाटिल नामक सरगना पुलिस हिरासत में होने के बावजूद पुणे के सरकारी ससून अस्पताल से भाग गया।

उन्होंने दावा किया कि इस गिरोह का संबंध मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कैबिनेट के लोगों से है।

राउत ने शनिवार को की गई प्रधानमंत्री मोदी की वाशिम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ पुणे में एक युवती की मौत के लिए जिम्मेदार होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने की अनुमति दी गई।

उन्होंने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी क्यों नही की गई?

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और बलात्कार के मामले में दोषी करार दिये गए गुरमीत राम रहीम सिंह को लगातार पैरोल दिए जाने को लेकर भी भाजपा पर तंज कसा।

उन्होंने पूछा, ‘‘जब भी पंजाब और हरियाणा में चुनाव होते हैं, तो उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया जाता है और वे भाजपा के लिए वोट मांगते हैं। मोदी इसे कैसे बर्दाश्त करते हैं?’’

राउत ने कहा, ‘‘मोदी ने पुणे में एक ही मेट्रो लाइन के कुछ हिस्सों का छह बार उद्घाटन किया। मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि वह ऐसा कैसे करते हैं?’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)