मुंबई, चार जून शिवसेना के श्रीरंग बारणे ने शिवसेना (यूबीटी) के संजोग वाघेरे पाटिल को 96,615 मतों के अंतर से हराकर महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा।
पुणे और रायगढ़ जिलों में फैली इस सीट से दो बार सांसद रह चुके बारणे तीसरी बार चुनाव लड़ रहे थे।
जून 2022 में, जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की तो वह एकनाथ शिंदे गुट में चले गए। बारणे ने 2019 में अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को हराया था।
इस बार बारणे को 6,92,832 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वाघेरे पाटिल को 5,96,217 वोट मिले।
वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) की माधवी जोशी को 27,768 वोट मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राजाराम पाटिल को 14,003 वोट मिले।
कुल 16,760 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का बटन दबाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)