PM Modi's 71st Birthday: शिवसेना ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- देश में उनके कद का कोई और नेता नहीं
शिवसेना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को राजनीतिक स्थायित्व प्रदान किया और देश में आज उनके कद का कोई नेता नहीं है.
PM Modi's 71st Birthday: शिवसेना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को राजनीतिक स्थायित्व प्रदान किया और देश में आज उनके कद का कोई नेता नहीं है. शिवसेना (Shivsena) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ‘‘ मोदी बहुत लोकप्रिय नेता हैं. हम उनके जन्मदिन पर उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं एवं उन्हें बधाई देते हैं. यह भी पढ़े: Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी के जन्म दिन के मौके पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
राउत ने कहा, ‘‘ पहले भाजपा ने विभिन्न दलों के साथ गठबंधन करके केंद्र में सरकारें बनायी थीं. लेकिन मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया. यह उनके नेतृत्व से ही संभव हुआ. ’’ शिवसेना सांसद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद मोदी ही हैं जिन्होंने भाजपा को सफलता की चोटी पर पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि काम करने के उनके तरीके और नीतियों को लेकर मतभेद हो सकते हैं, ‘‘ लेकिन देश में आज उनके कद का कोई नेता नहीं है.