Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे को दो और विधायकों का समर्थन मिला

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को बुधवार को दो और विधायकों का समर्थन मिल गया और दोनों नेता दोपहर में सूरत पहुंच गए जहां से उन्हें गुवाहाटी ले जाया जाएगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी

मंत्री एकनाथ शिंदे (Photo Credits ANI)

Maharashtra Political Crisis:  शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को बुधवार को दो और विधायकों का समर्थन मिल गया और दोनों नेता दोपहर में सूरत पहुंच गए जहां से उन्हें गुवाहाटी ले जाया जाएगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. शिंदे अभी अन्य बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में एक होटल में ठहरे हैं. दो और विधायकों के शिंदे के खेमे में जाने से शिवसेना नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार पर संकट के बादल घने हो सकते हैं. शिवसेना आंतरिक संकट से जूझ रही है और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के एक समूह ने विद्रोह कर दिया है. शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 46 विधायक हैं.

शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के बागी विधायकों को बुधवार सुबह गुवाहाटी ले जाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें शहर के बाहरी इलाके में एक लग्जरी होटल में ठहराया गया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि विधायकों को मंगलवार को मुंबई से सूरत ले जाया गया और उन्हें गुवाहाटी भेजने का फैसला सुरक्षा कारणों से किया गया. यह भी पढ़े:  Maharashtra Political Crisis: जनता के संबोधन में बोले सीएम उद्धव ठाकरे, विधायक बोलें तो मै इस्तीफा देने के लिए तैयार- यहां देखें Live

शिंदे और विधायकों के समूह को गुवाहाटी भेजे जाने के कुछ घंटे बाद निर्दलीय विधायक, मंजुला गावित और शिवसेना विधायक योगेश कदम दोपहर में सूरत पहुंचे. गावित सकरी से विधायक हैं जबकि योगेश कदम दापोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

सूत्रों ने दावा किया कि शिवसेना के एक और विधायक शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के समूह में शामिल होंगे और आज सूरत पहुंचेंगे. गावित और कदम सूरत पहुंचने के बाद कुछ देर तक एक होटल में ठहरे. उसके बाद वे गुवाहाटी जाने वाली उड़ान पकड़ने के लिए सूरत हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\