नयी दिल्ली, 11 नवंबर फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने सोमवार को कहा कि वह अगले वर्ष फिल्म ‘मासूम’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे।
वर्ष 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ में शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब सीक्वल के साथ दोनों कलाकार एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करेंगे।
‘मासूम 2’ में इन दोनों कलाकारों के साथ-साथ मनोज वाजपेयी भी दिखाई देंगे।
वाजपेयी ने 1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में शेखर कपूर के साथ काम किया था।
कपूर ने नयी दिल्ली में 55वें भारतीय अतंरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) से संबंधित संवाददाता सम्मेलन से इतर फिल्म की जानकारी साझा की।
कपूर ने कहा, “मैं फरवरी-मार्च 2025 में ‘मासूम-2’ की शूटिंग शुरू करूंगा। कहानी तैयार है। मैं कल दुबई से आ रहा था और मैंने फिल्म की ‘स्क्रिप्ट’ विमान में अपनी सीट पर ही छोड़ दी।”
उन्होंने कहा, “मैं बहुत डर गया था लेकिन स्क्रिप्ट मेरे पास वापस आ गई। विमान के चालक दल में से किसी ने एक नोट लिखा हुआ छोड़ा, जिस पर लिखा था कि ‘मासूम’ बहुत अच्छी फिल्म थी और यह फिल्म भी अच्छी होगी।”
कपूर ने कहा, “खोई हुई स्क्रिप्ट का वापस आना कुछ पूर्व-निर्धारित सा लगता है। यह एक अलग कहानी होगी लेकिन इसमें भाव वही होंगे।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)