खेल की खबरें | शेडगे शतक से चुके, मुंबई के छह विकेट पर 248 रन

अगरतला, 26 अक्टूबर युवा बल्लेबाज सूर्यांश शेडगे केवल एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी 99 रन की पारी की बदौलत गत चैंपियन मुंबई ने त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के पहले दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 248 रन बनाये।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। इसके बाद 21 वर्षीय शेडगे ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 93 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए।

पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय शम्स मुलानी (38) और हिमांशु वीर सिंह (05) क्रीज पर मौजूद थे।

मुंबई ने सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (04) और सिद्धांत अद्धतराव (05) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर दो विकेट पर 13 रन हो गया।

सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (28) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (35) ने 54 रन की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के आउट होने से मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया। इसके बाद शेडगे ने सिद्धेश लाड (29) के साथ 70 रन और मुलानी के साथ 85 रन जोड़े।

त्रिपुरा के लिए मणिसंकर मुरासिंघ और अभिजीत सरकार ने दो-दो विकेट लिए।

ग्रुप ए में ही वडोदरा में खेले जा रहे मैच में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे बड़ौदा ने स्पिनर महेश पिथिया के पांच विकेट की मदद से ओडिशा को 65 ओवर में 193 रन पर आउट कर दिया।

ओडिशा के लिए बिप्लब सामंत्रे 132 गेंदों में 58 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि शांतनु मिश्रा ने 23 और आशीर्वाद स्वैन ने 37 रन बनाए।

अब तक अपने दोनों मैच जीतने वाले बड़ौदा ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय एक विकेट पर 50 रन बनाए थे। तब शिवालिक शर्मा (28) और शाश्वत रावत (17) क्रीज पर थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)