Titan Share Price, TTML Share Price and Tata Tech Share Price: टाटा समूह की कंपनियों के शेयर में बृहस्पतिवार को 10 प्रतिशत तक की तेजी आई. टाटा केमिकल्स शेयर प्राइस (Tata Chemicals Share Price) और टाटा टेलीसर्विसेज शेयर प्राइस (Tata Teleservice Share Price ) के शेयरों ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया.वह 86 वर्ष के थे. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘ निवेशक टीसीएस शेयर प्राइस (TCS Share Price), टाटा मोटर्स शेयर प्राइस (Tata Motors Share Price), टाटा स्टील शेयर प्राइस (Tata Steel Share Price), टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों को खरीदकर रतन टाटा और उनके द्वारा निर्मित महान कॉर्पोरेट साम्राज्य को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ रतन टाटा ने समूह की वृद्धि को आगे बढ़ाते हुए भारत की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लाखों साधारण निवेशकों को इस महान व्यक्ति के दृष्टिकोण से लाभ मिला।’’
सूचकांक बीएसई सेंसेक्स पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 10.47 प्रतिशत बढ़कर 7,235.80 रुपये पर, टाटा केमिकल्स का शेयर 6.26 प्रतिशत बढ़कर 1,174.85 रुपये पर, टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र का शेयर 5.84 प्रतिशत बढ़कर 83.77 रुपये पर, टाटा एलेक्सी का शेयर 3.37 प्रतिशत बढ़कर 7,867.80 रुपये पर, टाटा पावर का शेयर 2.56 प्रतिशत बढ़कर 472.70 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा टेक्नोलॉजीज, रैलिस इंडिया, नेल्को, तेजस नेटवर्क्स, ताजजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और इंडियन होटल्स एंड कंपनी के शेयर में भी तेजी आई।
वहीं बीएसई सेंसेक्स पर टाटा स्टील का शेयर 0.91 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 0.84 प्रतिशत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 0.21 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर 0.17 प्रतिशत, वोल्टास का शेयर 0.24 प्रतिशत और ऑटोमोटिव स्टैम्पलिंग्स एंड असेंबलीज का शेयर 0.23 प्रतिशत चढ़ा।
हालांकि, टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट का शेयर 0.90 प्रतिशत गिरकर 8,146.35 रुपये पर, टाइटन (Titan Share Price) का शेयर 0.81 प्रतिशत गिरकर 3,465.80 रुपये और टाटा मोटर्स का शेयर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 935.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को दोपहर के कारोबार में 198.28 अंक या 0.24 प्रतिशत उछलकर 81,665.38 अंक पर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)