जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला

मुंबई, छह अक्टूबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की चौतरफा लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबार सत्र में तेजी रही। निवेशकों ने मुख्य रूप से वित्त और बैंक शेयरों की लिवाली बढ़ायी।

कारोबारियों के अनुसार उत्साहजनक वृहत आर्थिक आंकड़े और दूसरी तिमाही में बेहतर परिणाम रहने की उम्मीद से धारणा को और बल मिला।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,574.57 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 11,662.40 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस दुष्कर्म मामले के आरोपियों पर इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता निजाम मलिक हुए गिरफ्तार, मामला दर्ज.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बाजार में अच्छी दखल रखने वाली कंपनी एचडीएफसी में 8.35 प्रतिशत की तेजी आयी। एचडीएफसी के बयान से उसके शेयर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। कंपनी ने कहा कि 2020-21 की दूसरी तिमाही में कर्ज वितरण एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 95 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सितंबर में कोविड-19 महामारी के बाद से मजबूत पुनरूद्धार देखने को मिला।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

एचडीएफसी औेर एचडीएफसी बैंक की सेंसेक्स की तेजी में आधे से अधिक का योगदान रहा।

वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गयी।

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में भी तेजी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोविड-19 उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने से वैश्विक स्तर पर धारणा को मजबूती मिली। अमेरिका में नये प्रोत्साहन पैकेज जारी होने की उम्मीद से भी निवेशकों में उत्साह दिखा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा।

वृहत आर्थिक मोर्चे पर भारत का सेवा क्षेत्र मोटे तौर पर सितंबर माह में व्यापक तौर पर स्थिर हुआ लेकिन यह गिरावट के दायरे में ही रहा। सेवा क्षेत्र में आने वाला नया कारोबार कम है। कोरोना वायरस महामारी का इस पर गहरा प्रभाव हुआ है। इससे रोजगार का भी नुकसान हुआ है।

मौसमी चक्र के साथ समायोजित भारत का सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक सितंबर माह में लगातार पांचवे महीने बढ़ता हुआ 49.8 अंक पर पहुंच गया जो कि अगस्त में 41.8 अंक पर था।

इस बीच, सरकार के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों को नामित किये जाने के साथ आरबीआई की एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू होगी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेहतर परिणाम की उम्मीद, घरेलू आर्थिक आंकड़े में स्पष्ट सुधार और वैश्विक बाजार में तेजी से बाजार नये स्तर पर पहुंचा। दूसरी तिमाही के बेहतर परिणाम से वास्तवित लाभ की उम्मीद में आने वाले सप्ताह में आईटी और बैंक शेयरों पर ध्यान होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बैंक के जमा और कर्ज में बेहतर वृद्धि हो रही है। कोविड-19 के पहले के स्तर पर वृद्धि के आने का संकेत है। साथ ही कर्ज लौटाने को लेकर दी गयी मोहलत के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय अगे सप्ताह निर्णय सुना सकता है।’’

इस बीच, शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने सोमवार को घरेलू बाजार में शुद्ध रूप से 236.71 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर खरीदे।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 73.46 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)