Mankind Pharma ने शेयर बाजार में एंट्री के पहले दिन किया जोरदार प्रदर्शन, 32 प्रतिशत का मुनाफा
मैनकाइंड फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजारों में अपने पहले दिन के कारोबार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी का शेयर 1,080 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 32 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ.
नयी दिल्ली, नौ मई: मैनकाइंड फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजारों में अपने पहले दिन के कारोबार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी का शेयर 1,080 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 32 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. बाद के कारोबार में ये 32.40 प्रतिशत चढ़कर 1,430 रुपये पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में शेयर 31.85 प्रतिशत बढ़कर 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ. यह भी पढ़ें: iPhone maker Foxconn Invest Rs 1,062,486,750 In India: आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन का भारत में बड़ा निवेश, बेंगलुरु में खरीदी 300 एकड़ जमीन
इसी तरह एनएसई पर कंपनी का शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. मैनकाइंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 15.32 गुना अभिदान मिला था.