IND vs SA 2nd Test 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले नेट पर बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के कंधे में लगी चोट
Shardul Thakur (Photo Credit: Twitter/@APCricket25)

Shardul Thakur Injury: सेंचुरियन, 30 दिसंबर भारतीय टीम को शनिवार को झटका लगा जब गेंदबाज आल राउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लग गयी. ऐसी संभावना है कि वह तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे लेकिन उनकी चोट की गंभीरता स्कैन से पता चल पायेगी, अगर इसकी जरूरत पड़ेगी. इस समय यह पुष्टि नहीं हो सकी कि उनकी चोट के लिए स्कैन की जरूरत है या नहीं. लेकिन ठाकुर को काफी परेशानी हो रही थी और वह नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी भी नहीं कर सके. यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का साल 2023 में क्रिकेट जर्नी, देखें 'हिटमैन' के उतार-चढ़ाव वाले आकंड़ें

ठाकुर थ्रोडाउन नेट में सबसे पहले पहुंचने वाले खिलाड़ी थे और जब वह बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन से गेंद का सामना कर रहे थे तो उनके बायें कंधे में गेंद लग गयी. यह नेट सत्र शुरू होने के 15 मिनट के बाद हुआ। ठाकुर शॉर्ट गेंद का बचाव नहीं कर सके जैसा वह पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान हुआ था। वह गेंद लगते ही दर्द से चिल्ला उठे.  लेकिन मुंबई के इस आल राउंडर ने नेट पर बल्लेबाजी जारी रखी.

बल्लेबाजी खत्म करने के बाद फिजियो ने उनके कंधे के चारों ओर आइस पैक लगाया और उन्होंने फिर नेट में कोई अभ्यास नहीं किया. यह हल्की चोट हो सकती है लेकिन यह देखना होगा कि चोट कितनी जल्दी ठीक होती है. ठाकुर ने पहले टेस्ट में महज 19 ओवर में 100 से ज्यादा रन दिये थे और वह बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)