नयी दिल्ली, चार सितंबर अनुभवी शरत कमल और स्टार महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा अस्ताना में सात से 13 अक्टूबर तक चलने वाली 27वीं एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे।
पुरुष टीम के कप्तान 42 वर्षीय शरत हैं जिन्होंने हाल में अपने पांचवें और अंतिम ओलंपिक में हिस्सा लिया था। टीम में उनके अलावा मानव ठक्कर, हरमीत देसाई, जी साथियान और मानुश शाह शामिल हैं।
मनिका महिला टीम की अगुआई करेंगी जिसमें श्रीजा अकुला, अयहिका मुखर्जी, दिया चिताले और सुतिर्था मुखर्जी शामिल हैं।
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘टीम के लिए चयन प्रक्रिया में टीटीएफआई ने विश्व रैंकिंग, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन के तरजीह दी। ’’
टीम इस प्रकार है :
पुरुष टीम : अचंता शरत कमल (कप्तान), मानव ठक्कर, हरमीत देसाई, जी साथियान और मानुश शाह
रिजर्व : एसएफआर स्नेहित और जीत चंद्रा
महिला टीम : श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा (कप्तान), अयहिका मुखर्जी, दिया चिताले और सुतिर्था मुखर्जी।
रिजर्व : यशस्विनी घोरपाडे और पोयमंति बैस्य।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)