Maharashtra: शरद पवार, रिश्तेदारों ने बारामती में ‘भाऊ बीज’ का त्योहार मनाया, अजित पवार नहीं हुए शामिल

राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार अपने परिजनों और समर्थकों के साथ रविवार को पुणे जिले के बारामती में 'भाऊ बीज' मनाने के लिए एकत्र हुए, लेकिन उनके भतीजे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस अवसर पर अनुपस्थित रहे

(Photo Credits ANI)

राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार अपने परिजनों और समर्थकों के साथ रविवार को पुणे जिले के बारामती में 'भाऊ बीज' मनाने के लिए एकत्र हुए, लेकिन उनके भतीजे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस अवसर पर अनुपस्थित रहे.  शरद पवार की बेटी एवं बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें समर्थक और रिश्तेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विभाजन पिछले साल जुलाई में हुआ था, जब अजित पवार और कई विधायक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. बाद में निर्वाचन आयोग ने अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और 'घड़ी' चुनाव चिह्न दे दिया, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट का नाम राकांपा (शरद चंद्र पवार) रखा गया. हालांकि, अजित पवार पिछले साल बारामती 'भाऊ बीज' कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह भी पढ़े: शरद पवार के घर डिनर करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के इन नेताओं ने भी की शिरकत, देखें तस्वीरें

इस साल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने पैतृक गांव कटेवाडी में एक अलग कार्यक्रम आयोजित करके संयुक्त रूप से दिवाली पडवा मनाने की परिवार की परंपरा को भी तोड़ दिया। शरद पवार का उत्सव उनके गोविंदबाग स्थित निवास में हुआ.

पवार परिवार में दिवाली से संबंधित उत्सव 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मनाए जा रहे हैं. बारामती में अजित पवार एवं उनके भतीजे तथा राकांपा (शरद चंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला सुले से था। सुले ने आसानी से इस चुनाव में जीत हासिल की थी. प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर घोषित होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\