Shahrukh Khan की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को बडे़ पर्दे पर होगी रिलीज
अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खान, इस फिल्म के जरिये, करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. वह आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे.
मुंबई, 2 मार्च : अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खान, इस फिल्म के जरिये, करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. वह आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे.
फिल्म का निर्माण ‘यश राज फिल्म्स’ के बैनर तले किया जा रहा है, जिसने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख की जानकारी साझा की. यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच Shibani Dandekar ने दिखाई अपनी टोन्ड बॉडी, फोटो शेयर कर की सबकी बोलती बंद (View Pic)
यह एक जासूस की जिंदगी पर आधारित एक्शन- थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. सिद्धार्थ "वॉर" और "बैंग बैंग" जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण तथा जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन ओं में रिलीज होगी.