खेल की खबरें | शफीक के नाबाद शतक से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराया

श्रीलंका में राजनीतिक और आर्थिक संकट के बावजूद इस टेस्ट श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

शफीक ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 408 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा।

शफीक चार रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी गई। धनंजय डिसिल्वा ने 135 रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपकाया जबकि 151 रन के स्कोर पर भी उनका कैच छूटा।

पांचवें दिन लंच के बाद बारिश के कारण मैच शुरू होने में विलंब हुआ जबकि पाकिस्तान को 11 रन और बनाने थे। खेल शुरू होने पर पाकिस्तान ने हसन अली (05) का विकेट गंवाने के बाद छह विकेट पर 344 रन बनाकर जीत दर्ज की।

गॉल में इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य श्रीलंका ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 268 रन का हासिल किया था।

शफीक ने कल के नाबाद बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर 342 रन के लक्ष्य तक पहुंचने की राह आसान की।

रिजवान 40 रन बनकार प्रबाथ जयसूर्या की गेंद पर पगबाधा हुए। इस समय पाकिस्तान को 70 रन से कम करन बनाने थे जब उसके छह विकेट शेष थे।

श्रीलंका ने लंच से पहले के अंतिम ओवर में आगा सलमान (12) को आउट किया।

टेस्ट के दौरान स्टेडियम से कुछ सौ मीटर की दूर पर महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था। राजधानी कोलंबो में और बडे़ पैमाने पर विरोध प्रदर्शन से हो रहा है जिससे श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों को रविवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को कोलंबो से गॉल स्थानांतरित करने को बाध्य होना पड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)