देश की खबरें | एसजीपीसी ने 912 करोड़ रुपये का बजट पारित किया

अमृतसर, 30 मार्च शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 912.59 करोड़ रुपये का बजट पारित किया।

बजट में वित्त वर्ष 2021-22 में 871.93 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होने का, जबकि व्यय इससे 40.66 करोड़ रुपये अधिक होने का अनुमान लगाया गया है।

एसजीपीसी प्रमुख बीबी जगीर कौर ने कहा कि पिछले साल की तरह ही कोविड-19 के चलते आय में तीव्र गिरावट हुई है।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गुरुद्वारों के वित्त वर्ष 2021-22 में 647.25 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है। वही, शैक्षणिक संस्थानों से 189.17 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा और 223.18 करोड़ रुपये व्यय होगा।

कौर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिए 14 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘गुरमत विद्यालयों के लिए 27.31 करोड़ रुपये रखे गये हैं।

बजट बैठक में कमेटी के 86 सदस्य उपस्थित हुए। उनमें स्वर्ण मंदिर अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह , अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह औ एसजीपीसी प्रमुख कौर शामिल हैं।

बजट एसजीपीसी महासचिव भगवंत सिंह सैकिया ने प्रस्तुत किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)